नई दिल्ली (एडीएनए)।
क्या आपको पता है कि आप अलग-अलग दिनों में एक फ्लाइट से एक ही शहर की यात्रा करते हैं तो आपको उसकी अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर आपको यह जानकारी है कि फ्लाइट टिकट की कीमतें सिर्फ सीजन और डिमांड के हिसाब से तय होती है या फिर यात्रा से काफी पहले टिकट कराने से वह सस्ती मिलती है तो आपकी यह जानकारी अधूरी है। आइए जानते हैं किस दिन सस्ता होता है फ्लाइट की टिकट..
अगर आप अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए सस्ता टिकट चाहते हैं तो बुधवार का सफर तय करिए, इस दिन आमतौर पर व्यापारी वर्ग के लोग यात्रा पर काफी कम होते हैं। वीकेंड में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बुधवार को कम रहती है और सस्ते टिकट मिल जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार की रात से बुधवार सुबह तक टिकट बुक कराने में यह काफी सस्ती हो सकती हैं। जबकि शनिवार रात से रविवार सुबह तक यही टिकट डेढ़ गुना तक महंगी हो सकती है। इसके अलावा आफ सीजन और प्रमुख परीक्षाओं के दौरान भी फ्लाइट की टिकट सस्ती होती, अगर आपके पास समय है तो इन दिनों में सस्ती हवाई यात्रा कर सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 2-3 माह पहले ही टिकट बुक कराना अच्छा होता है।