नई दिल्ली (एडीएनए)।
अगर आप मानसून में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस की यह खबर आपके लिए हैं। इंडिगो ने धमकेदार मानसून सेल लॉच की है, मात्र 1499 रुपये में टिकट बुक कराके आप फ्लाइट का आनंद ले सकते हैं। विदेश जाने वाले अपने यात्रियों के किफायती सफर का भी इंडिगो ने इंतजाम किया है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किराए की शुरुआत मात्र 4399 रुपये से रखी है। इंडिगो की तर्ज पर औऱ एयरलाइंस भी सस्ते टिकट की प्लानिंग कर रही हैं हालंकि अभी किसी की तरफ से इस तरह की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।