नई दिल्ली (एडीएन)।
इंडिगो एयरलाइंस ने मई माह में तगड़ी छलांग लगाकर अपनी हिस्सेदारी 64.1 से बढ़ाकर 64.6 कर ली है, अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की स्थिति कमजोर होने से बाद जून में इंडिगो के और तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद है। मई में इंडिगो ने 91 लाख से ज्यादा यात्रियों हवाई सफर कराया जो भारत में एक इतिहास है।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के नए आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई के दौरान भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 1.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले साल मई में 1.38 करोड़ यात्रियों ने हवाई सफर किया था जो बढ़ कर मई 2025 में 1.4 करोड़ पहुंच गई। यह वृद्धि तब हुई जब मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के पास 30 से अधिक हवाई अड्डों पर परिचालन लगभग सप्ताह तक लगभग बंद रहा। इससे सभी एयरलाइंस को प्रभावित किया।