नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयरलाइंस की लापरवाही से कभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है तो कभी उसकी लापरवाही यात्रियों को परेशान कर रही है। अब इंडिगो की फ्लाइट 6E 2015 के लिए तैयार बैठे कई यात्रियों को लेह हवाई अड्डे पर ही छोड़कर विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
लेह से दिल्ली की फ्लाइट में टिकच बुक कराने वाले सभी यात्री समय से एयरपोर्ट पहुंचे थे और अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बिना एनाउंस किए फ्लाइट लेह से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। छूटे यात्रियों ने लेह हवाई अड्डे पर एयरलाइन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कोई सहायता न मिलने का आरोप लगाया। एयरलाइन्स की तरफ से बताया गया कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।