नई दिल्ली (एडीएनए)।
दीवाली-छठ और अन्य त्योहारों से पहले न केवल बाजार में महंगाई दिखने लगी है बल्कि हवाई किराया भी दोगुना से ज्य़ादा हो चुका है। आसमान का किराया आसमान पर पहुंच चुका है, कई फ्लाइटों का किराया 80 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है।
त्योहारी सीजन में दूसरे शहरों में नौकरी या काम करने वाले लाखों भारतीय अपने घर पहुंचते हैं, छुट्टियों औऱ त्योहारों में घर जाने की योजना बना रहे लोगों की जेब पर हवाई किराया भारी पड़ रहा है। दीवाली, छठ पूजा, दुर्गा पूजा समेत कई त्योहार अगले एक से दो माह के अंदर आ रहे हैं, लोग पहले से टिकट बुक कराते हैं लेकिन किराया अभी से आसमान छूने लगा है। कई फ्लाइटें तो कई तारीखों के लिए अभी से फुल हो गई हैं।