नई दिल्ली (एडीएनए)।
इस माह देश में दो विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने वाले हैं। इससे भारत के एविएशन सेक्टर को नई उड़ान मिलेगी। एयरपोर्ट शुरू होंगे तो सैकड़ों नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा।
अक्टूबर 2025 एविएशन सेक्टर के लिए नया इतिहास रचने वाला है। इस माह नोएडा इंटरनेशनल और नवी मुंबई इमटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं। नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर को होने की संभावना है, जबकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट दीपावली के ठीक बाद 30 अक्टूबर को 2025 को यात्रियों के लिए खुलने वाला है। दोनों एयरपोर्ट शुरू होने के बाद दिल्ली और मुंबई दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएंगे जिनके पास एक से ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। फिलहाल न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो और पेरिस जैसे शहरों में एक से अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।