नई दिल्ली (एडीएनए)।
Air India ने ताइवान की एयरलाइन Starlux Airlines के साथ इंटरलाइन पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी से भारत और ताइवान के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
दोनों एयरलाइंस के बीच समझौते से अब यात्रियों को एशिया के कई देशों के लिए यात्रा आसान और किफायती हो जाएगी। दोनों एयरलाइंस के बीच समझौता एक तरह से यात्रियों के लिए वन टिकट सल्यूशन लेकर आया है। यात्री अब एक ही टिकट से दोनों एयलाइंस की फ्लाइट से सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों को टिकट बदलने और लगेज ट्रांसफर का झंझट नहीं रहेगा। दोनों एयरलाइंस के बीच हुई डील के तहत अब यात्रियों को पूरे सफर के लिए एक ही टिकट बुक करनी होगी, यानी यात्रियों को अलग-अलग टिकट बुकिंग के झंझट से छुटकारा मिलेगा। साथ ही विमान ट्रांसफर के दौरान दोबारा चेक-इन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मसझौते से हांगकांग, बैंकाक, सिंगापुर, ताइपे का सफर काफी आसान हो जाएगा।