फर्रुखाबाद (एडीएनए)।
फर्रुखाबाद की मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट क्रैश हो गया। जेट ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर स्पीड पकड़ी थी तभी अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल के पास झाड़ियों में घुस गया।
प्राइवेट जेट में दो पायलट और चार यात्री सवार थे, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में बियर की फैक्ट्री लगाई जानी है जिसके लिए वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर चार लोगों की अपनी टीम के साथ प्राइवेट जेट से यहां पहुंचे थे। यहां आने के लिए उन्होंने जेट सर्विस एविएशन का सात सीटर जेट प्लेन किराए पर लिया था....वापसी में हवाई पट्टी पर उड़ान भरते समय विमान रनवे पर फिसल गया...बताया गया कि टायर फटने से हादसा हुआ, विमान फिसल कर रनवे किनारे झाड़ियों में घुस गया। हादसे में प्राइवेट जेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, चारो य़ात्री और दोनों पायलट बाल-बाल बच गए। पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने जेट में सवार सभी 6 लोगों का मेडिकल चेकअप कराया और फिर वहां से भिजवाने का इंतजाम कराया।