चेन्नई (एडीएनए)।
मदुरै से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट की विंडशील्ड हजारों फीट उंचाई पर अचानक चटक गई। पायलटों ने आगे के शीशे में दरार देखी तो स्तब्ध रह गए, उन्होंने तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट को इसकी सूचना दी और फिर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
इंडिगो की फ्लाइट 6E-7253 मदुरै से 76 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी, कुछ देर बाद उस समय अचानक विंडशील्ड चटक गई जब वह कई हजार फीट की उंचाई पर था। इससे पायलटों के होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत चेन्नई एटीसी को सूचित किया। एयरपोर्ट में आनन-फानन में इस फ्लाइट को उतारने के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सबी ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने कहा अभी विंडशील्ड पर दरार के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन विमान की मदुरै वापसी को रोक दिया गया है।